कौशाम्बी,
एसओजी एवं कोखराज पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग के 09 सदस्यों को किया गिरफ्तार,चोरी के वाहन और तमंचा बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का जिले की एसओजी और कोखराज थाना पुलिस ने खुलासा किया है,पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले गैंग के 09 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शातिर बदमाशो के पास से चोरी की 07 बाइक,एक कार , 07अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।पकड़े गए अपराधियों के ऊपर प्रयागराज,रायबरेली,फतेहपुर सहित कौशांबी के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है।एसओजी व कोखराज थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव के एक महुआ की बाग से सभी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
एसपी हेमराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया की अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गैंग के 09 लोगो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है,यह आरोपी कई जनपदों में वाहन चोरी करते थे,यह आरोपी अवैध असलहा बेचने का भी काम करते थे।इन सभी को कोखराज से गिरफ्तार किया गया है,सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।