संदिग्ध परिस्थितियों में अध्यापक की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में अध्यापक की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर निहालपुर अंडरग्राउंड पुल से 100 मीटर पश्चिम की ओर अप लाइन पर एक युवक की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गयी थी।मृतक अध्यापक संदीप सोनकर उम्र तकरीबन 32 वर्ष पुत्र रामकिशोर निवासी केसारी थाना सैनी का निवासी था, जो अहिगवा सराय अकिल के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था। परिजनों के अनुसार युवक 4 महीने से मानसिक रूप से बीमार था बुधवार को हमेशा की तरह किसी लड़के के साथ विद्यालय पढ़ाने भी गया था बीती देर शाम से गायब था जिसका क्षत विक्षत शव निहाल पुर अंडर रेलवे पुल के पास मिला युवक की 2 माह पहले ही देवीगंज में शादी हुई है मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है वहीं सिराथू चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्रवाई में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor