AEPS के माध्यम से फिंगर लगवाकर ग्राहकों को ठगने वाला CSC संचालक अरेस्ट

कौशाम्बी

AEPS के माध्यम से फिंगर लगवाकर ग्राहकों को ठगने वाला CSC संचालक अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में AEPS के माध्यम से ग्राहकों से फिंगर प्रिंट लगाकर फ्रॉड करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है,आरोपी के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए भी बरामद किया है। एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव के रामबदन के खाते से आरोपी शातिर ने CSC प्वाइंट से AEPS सिस्टम से 27 अप्रैल से 6 मई तक एक ग्राहक का 45 हजार निकाल लिया,जानकारी होने पर ग्राहक ने पुलिस से शिकायत की,शिकायत पर साइबर सेल टीम ने जांच पड़ताल की तो शातिर की करगुजरी पता चली,पुलिस ने शातिर युवक अभिषेक को फ्रॉड कर निकाले गए 45 हजार रुपए के साथ अरेस्ट कर लिया।पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor