गजब: कौशाम्बी में मृतक भी कर सकता है अपनी बाइक दूसरे को ट्रांसफर

कौशाम्बी,

गजब: कौशाम्बी में मृतक भी कर सकता है अपनी बाइक दूसरे को ट्रांसफर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक मृत व्यक्ति द्वारा एआरटीओ ऑफिस में उपस्थित होकर दूसरे को अपनी बाइक ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है,मामला मीडिया के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया,मीडिया के सवाल किए जाने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाने की बात कही जा रही है।कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के एक मृतक व्यक्ति द्वारा अपनी बाइक दूसरे को ट्रांसफर कर दिया गया, मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो उन्होंने शिकायत एआटीओ से की, एआरटीओ का कहना है मामले में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।मामला सैनी कोतवाली के डोरमा गांव का है,जहां डोरमा गांव के रहने वाले अशोक कुमार के पुत्र अनुराग कुमार की 15 जून 2022 को सड़क हादसे में मौत हो गई, बेटे की मौत के बाद परिजन उसके क्रिया-कर्म में लगे हुए थे,इसी बीच अनुराग की पत्नी पूनम दहेज में मिली दो पहिया वाहन समेत अन्य सामान लेकर मायके के लिए जाने लगी, घर वालों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुकी,घर पहुंचने के बाद पूनम को लगा कि कहीं ससुराल वाले गाड़ी ट्रांसफर करवाने में रोड़ा न बन जाये,उसने 23 जून को बाइक को अपने नाम ट्रांसफर करवाने के लिए एआटीओ ऑफिस पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया, मौजूद बाबू से संपर्क कर अपने मृतक पति की गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर कराने की बात कही, आरोप है कि एक दूसरे आदमी को खड़ा करके उसे अपने अपना पति बताया और गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया, मृतक अनुराग की गाड़ी पत्नी के नाम ट्रांसफर हो जाने की खबर जैसे ही उनको परिजनों को लगी तो परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी,मामले की जानकारी मीडिया तक आने पर एआरटीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया,वहीं इस मामले में एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल ने खुद मीडिया के सामने यह कबूल किया कि मृतक की पत्नी ने किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर गाड़ी को ट्रांसफर करा लिया है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है, वहीं उन्होंने बताया कि मृतक की जो गाड़ी ट्रांसफर की गई है उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor