प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक ने बच्चो के हाथो मे पकड़ाया फावड़ा और तसला,बच्चो की मजदूरी का वीडियो वायरल

कौशाम्बी,

प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक ने बच्चो के हाथो मे पकड़ाया फावड़ा और तसला,बच्चो की मजदूरी का वीडियो वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सरसंवा ब्लॉक के कुम्हियावां गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने की जगह उनसे काम करवाया जा रहा है,यहां अध्यापकों ने छात्रों के हाथों में कलम और किताब की जगह फावड़ा थमा दिया है, जिससे बच्चे घास उखाड़ रहे हैं और स्कूल की सफाई कर रहे है, बच्चों का सफाई करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया।दरअसल कुम्हियावां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे अध्यापक बच्चों के हाथों में फावड़ा, खुरपी थमाकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करवा रहे थे, इस दौरान किसी ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चे हाथों में फावड़ा और खुरपी लिए घास साफ कर रहे हैं और साथ में अध्यापक भी मौजूद हैं,वीडियो वायरल होने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर मास्टर साहब किसके दिशा निर्देश पर बच्चों को फावड़ा पकड़ाकर साफ सफाई करवा रहे हैं, आखिर बेसिक शिक्षा विभाग के किस कानून के तहत नौनिहाल छात्रों के साथ मजदूरों जैसा बर्ताव किया जा रहा है,विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई के लिए नियुक्त सफाई कर्मचारी कि जगह बच्चे क्यों सफाई कर रहे हैं,वहीं, इस मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने का बहाना बताकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor