अनंत हत्याकांड में पुलिस ने BJP नेता के भतीजे को गिरफ्तार कर जुविनाइल कोर्ट में किया पेश,कोर्ट ने 16 अगस्त तक बाल सुधार गृह भेजा

कौशाम्बी,

अनंत हत्याकांड में पुलिस ने BJP नेता के भतीजे को गिरफ्तार कर जुविनाइल कोर्ट में किया पेश,कोर्ट ने 16 अगस्त तक बाल सुधार गृह भेजा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे के हाईप्रोफाइल अनंत हत्या कांड में एक पखवाड़े बाद पुलिस ने भाजपा नेता के भतीजे को गिरफ्तार कर जुविनाइल कोर्ट में पेश किया है। पेशी के दौरान पुलिस ने भाजपा नेता के भतीजे को वीवीआईपी सुविधाएं दी । अनंत हत्याकांड में भाजपा नेता संजय जायसवाल सहित उनके बेटे, छोटे भाई की पत्नी एवं भतीजे के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। घटना 30 जुलाई की है जब करारी कस्बे के अशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले रामेश्वर प्रसाद का 11 वर्षीय बेटा अनंत पडोसी भाजपा के जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर खेलने गया था। जहाँ दूसरी मंजिल के कमरे में अनंत को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई थी। रामेश्वर प्रसाद के मुताबिक, बेटे अनंत की हत्या गोली मार कर एक साजिश के तहत भाजपा नेता के घर में की है। जैसी जांच के लिए उन्होंने पुलिस से गुजारिश की। मामले में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस लगातार उन पर मामले में समझौता करने का दबाव झेल रहे थे।रामेश्वर प्रसाद ने बेटे की मौत का इन्साफ पाने के लिए अधिकारियों से लेकर सांसद तक से गुहार लगाईं। पीड़ित परिवार लगातार दबाव झेल कर इन्साफ की मांग कर रहा है। करारी पुलिस शनिवार की दोपहर भाजपा नेता संजय जयसवाल के घर पहुंची। जहाँ पुलिस ने अनंत हत्या कांड में नामजद उनके भतीजे 13 वर्षीय देबू उर्फ़ दिव्य कुमार को कस्टडी में लिया। पुलिस ने देबू को नाबालिग होने के चलते किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया। जुविनाइल कोर्ट ने भाजपा नेता के भतीजे को कस्टडी में लेकर 16 अगस्त तक के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor