कौशाम्बी,
घरेलू कलह में पति पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ,पत्नी की हुई मौत,पति की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर से पत्नी की घर में मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सिपाह गांव का मजरा जहांगीराबाद में घरेलू कलह के चलते पति-पत्नी ने जहर निगल लिया। जहर से पत्नी की घर में मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर बनी है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल यही कहा जा रहा है कि पारिवारिक तनाव की वजह से दंपती ने आत्मघाती कदम उठाया है।
सिपाह गांव का मजरा जहांगीराबाद में रहने वाले लोगों ने बताया कि 35 वर्षीय गोलू निषाद पुत्र बाबूलाल और उसकी पत्नी 32 वर्षीय रीना के बीच पहले भी कई बार झगड़ा होता रहता था।आपसी तकरार से घरेलू तनाव बढ़ता गया। गोलू और रीना के दो बच्चे भी हैं।
सोमवार की शाम को पता चला कि घर में गोलू और रीना की हालत खराब है। आसपास के लोग पहुंचे तो मालूम हुआ कि उन दोनों ने जहर निगल लिया है। अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी तभी रीना की सांस थम गई ,वही गोलू को अस्पताल ले जाया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रीना के मायके वालों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।