कबाड़ व्यापारी से 20हजार नगदी और दो बाइकें लेने का चौकी इंचार्ज सैयदसरावां पर लगा आरोप,सीओ से की शिकायत

कौशाम्बी,

कबाड़ व्यापारी से 20हजार नगदी और दो बाइकें लेने का चौकी इंचार्ज सैयदसरावां पर लगा आरोप,सीओ से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के सैयदसरावां पुलिस चौकी प्रभारी पर कबाड़ व्यापारी ने 20 हजार नगदी एवम दो नीलामी की बाइके जबरन लेने का आरोप लगा है,पीटित ने इसकी लिखित शिकायत सीओ चायल से की है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव का है जहा  इम्तियाज अहमद पुत्र निसार अहमद कबाड़ खरीदने का कारोबार करता है।उसने पिछले महीने पुलिस लाइन में नीलामी के दौरान बाइकें आदि खरीदा था।आरोप है कि यह जानकारी पाते ही चौकी इंचार्ज बलराम सिंह उसके गोदाम पर पहुंच गये और कबाड़ी को धमकाते हुए उससे 20 हजार रुपये नगद और दो बाइकें ले लिया।विरोध करने पर दरोगा ने उसे बरबाद कर देने की चेतावनी दी।

दोनों बाइकों का 24 हजार रुपये मांगने पर चौकी इंचार्ज ने कबाड़ी को चोरी,गौकशी आदि मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही दरोगा ने मोबाइल पर कबाड़ी के साथ गाली गलौज भी किया।दरोगा की दबंगई से परेशान पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी श्यामाकांत को चौकी इंचार्ज के खिलाफ मामले की तहरीर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor