कौशाम्बी,
दाल व्यापारी के घर सेंधमारी कर चोरों ने हजारों का माल किया पार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी मेहता रोड़ मोहल्ले में बीती चोरों ने दाल व्यापारी सोनू वर्मा पुत्र स्व. मूल चंद्र वर्मा के घर सेंधमारी कर लगभग 15 हजार नकदी समेत हजारों का बर्तन और राशन पार कर दिया। सुबह भुक्तभोगी को चोरी की जानकारी हुई तो उसने डायल 112 पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की।
मामले में चौक इंचार्ज भरवारी शिया कांत चौरसिया का कहना है कि घटना की जानकारी है। चौकी के सिपाही मौके पर जांच करने गये थे। जल्दी ही चोरों को पकड़ा जायेगा।








