घर पर खड़ी 22 चक्का ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रही 14 चक्का ट्रक,ARTO ने कर दिया चालान,ट्रक मालिक परेशान

घर पर खड़ी 22 चक्का ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रही 14 चक्का ट्रक,ARTO ने कर दिया चालान,ट्रक मालिक परेशान,

यूपी के कौशाम्बी में घर पर खड़ी 22 चक्का ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दूसरी 14 चक्का ट्रक सड़को पर फर्राटा भर रही है,फर्जी नंबर प्लेट के चलते प्रतिदिन कर्वी से कोखराज टोल प्लाजा होते हुए यह फर्जी ट्रक प्रतापगढ़ फर्राटा भर रही है,कर्वी खनिज विभाग और ARTO ने ट्रक का चालान किया तो मैसेज आने पर मालिक को पता चला,फर्जी चालान से परेशान ट्रक मालिक चालान निरस्त कराने के लिए RTO दफ्तर के चक्कर काट रहा है।

प्रयागराज जनपद के प्रदीप कुमार ने ARTO कौशाम्बी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसकी 22 चक्का ट्रक काफी समय से खड़ी है,लेकिन कौशाम्बी ARTO द्वारा उसका चालान का मैसेज आया तो वह परेशान हो गया,इसके पूर्व उसकी ट्रक का कर्वी खनिज विभाग द्वारा चालान किया गया तो मैसेज आने पर वह कर्वी गया और साक्ष्य दिखाने पर वह चालान निरस्त किया गया,वही कौशाम्बी ARTO द्वारा चालान का मैसेज आया है तो वह परेशान हो गया और ARTO से मिलकर शिकायत की है।

ट्रक मालिक प्रदीप कुमार ने बताया की उसकी 22 चक्का ट्रक है, इस ट्रक पर यू पी 70 एफ टी 0786 दर्ज है, ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोई शातिर दूसरी ट्रक चला रहा है,जिससे उसे लाखों रुपए का चूना लगा चुका है, जिसकी शिकायत करने वह ARTO दफ्तर आया है।वही दफ्तर के कर्मचारियों ने बताया की कोखराज शिहोरी टोल प्लाजा में ओवरलोडिंग की लिस्ट के बाद चालान किया गया है।जबकि उसकी ट्रक पिछले कई महीने से खड़ी है।उसने ARTO से उक्त फर्जी चालान निरस्त करने की गुहार लगाई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor