कौशाम्बी पुलिस पर रायफल के कुंदे से मारने से अधेड़ की मौत का आरोप,परिजनो में कोहराम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पुलिस पर रायफल के कुंदे से मारने से अधेड़ की मौत का आरोप,परिजनो में कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी में फिर एक बार खाकी पर दाग लगा है,आरोप है की मामूली विवाद में पुलिस के सिपाही ने रायफल के कुंदे से अधेड़ को मारा,जिसे जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,मृतक के परिजनों ने सिपाही पर अधेड़ की पिटाई से मौत का आरोप लगाया है।एएसपी समर बहादुर सिंह ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है जहा पड़ोसियों द्वारा घर के बाहर कटीली तार बांधने की पुलिस से शिकायत की गई थी,मौके पर पहुंची पुलिस शिकायत कर्ता को जबरन थाना ला रही थी,विरोध करने पर पुलिस ने अधेड़ मथुरा प्रसाद को पीट दिया,जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई,मृतक के बेटे विजय ने पश्चिम शरीरा थाना के सिपाही गोविंद पर मारने का आरोप लगाया है।वही मृतक की पत्नी का आरोप है कि वह कल अपने मां के अंतिम संस्कार में अपने पति मथुरा और बेटों के साथ शामिल होने फतेहपुर गई थी, पड़ोस में रहने वाले सुंदर और वासुदेव जबरन कटीली तार लगवा रहे थे ,जिस पर विरोध किया तो लड़ाई झगड़ा हुआ था।फतेहपुर से वापस आने पर पुलिस उन्हे जबरन थाना ले जाना चाह रही थी,मृतक की पत्नी का आरोप है की विरोध करने पर उसके पति को पुलिस ने रायफल के कुंदे से जमकर पीटा है,जिससे पिटाई के बाद उनकी मौत हो गई।

अधेड़ की मौत की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया की दो पक्षों में विवाद हुआ था,विवाद में वह गिर गए और उनकी मौत हो गई, एएसपी ने कहा की पोस्टमार्टम के बाद घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor