कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के पन्नोई मोड़ के पास पुल के नीचे देर शाम झाड़ियों में महिला का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच पर पुलिस का अनुमान है कि घटना वाली जगह कोखराज व चरवा थाना का बार्डर है। ये शव किसी ने बाहर से लाकर फेंका है। फिलहाल शव की शिनाख्त नही हो पाई है।