पुलिस चौकी के पास तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

पुलिस चौकी के पास तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त की आंखों में धूल झोंक कर पुलिस चौकी के पास की तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया।सुबह लोगो को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी के महज 50 मीटर की दूरी का है जहा पर झंडापुर गांव के मोहम्मद शमीम ने ज्वेलरी की दुकान खोल रखी है जिसमें चोर शुक्रवार की रात शटर का ताला तोड़कर आलमारी में रखी एक किलो चांदी उठा ले गए ।

इसी दुकान के ऊपर शमीम के भाई ने प्रिंटिग प्रेस की दुकान खोल रखी है, जिसका ताला तोड़कर वहां से छह हजार नकदी सहित दो लैपटाप , इन्वर्टर तथा बैट्री उठा ले गए ।

वही उसी दुकान के बगल में शहजादपुर निवासी मोहम्मद कौशेन ने सैलून की दुकान खोल रखी है, जिसका ताला तोड़कर वहां से पांच हजार नकद उठा ले गए । ग्राउंड फ्लोर पर झंडापुर निवासी अंसार उल्ला एस बी आई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है । चोरों ने यहां भी शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे ।

केंद्र संचालक ने बताया की छः माह पहले केंद्र में चोरी हो चुकी है। सभी को सुबह पड़ोसियों के माध्यम से पता चला की उनकी दुकानों में चोरी हुई है। सभी ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है । जानकारी होने पर पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे की फुटेज निकालकर चोरों के शिनाख्त में जुट गई है, जबकि चोरों ने घटना के समय कैमरे की लीड ही निकाल दी थी ,जिसके कारण पूरी वारदात नहीं रिकार्ड हो पाई । वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश है की पुलिस चौकी के पास होने पर भी सुरक्षित नहीं है इसका सीधा सा मतलब है पुलिस गश्त के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है जिससे चोरों के हौसले बुलंद है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor