कौशाम्बी,
दुकान का शटर और ताला तोड़कर लाखों की साड़ी उठा ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ चोरी ने बारिश का फायदा उठाते हुए साड़ी की दुकान का शटर और तला तोड़कर लाखों की साड़ी और नगदी पार कर दी,सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ ग्रामीणों ने देखा तो दुकानदार को सूचना दी,ग्रामीणों की सूचना पर बदहवास हालत में पहुंचे दुकानदार ने दुकान की हालत देखी तो वह रो पड़ा,चोर दुकान से सैकड़ो साडियो के साथ नगदी भी उठा ले गए थे।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के गिरसा पेट्रोल पंप के पास की है जहा रसूलपुर गिरसा के हिमेंद्र कुमार की साडियो की दुकान है, बीती रात चोरों ने दुकान का शटर और ताला तोड़कर लाखों रुपए की साड़ी व नकदी पार कर दिया। सुबह सुबह दुकानदार को मालूम चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी,चोरी की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।