गुजरात के व्यापारी से हुई कौशाम्बी में तीन दिन पहले लूट,लूट का मामला दर्ज,लूट कितने की हुई बाद में बताएगा व्यापारी,

कौशाम्बी,

गुजरात के व्यापारी से हुई कौशाम्बी में तीन दिन पहले लूट,लूट का मामला दर्ज,लूट कितने की हुई बाद में बताएगा व्यापारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन दिन पहले कार सवार व्यापारी से कई करोड़ की लूट की घटना हुई थी,कार चालक गुजरात का रहने वाला है,लूट कितने की हुई अभी तक नही पता चला सका है,पुलिस ने गुजरात के व्यापारी कार मालिक की तहरीर पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

कोखराज थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले कार सवार से हुई करोड़ों की लूट मामले में नया मोड़ आ गया है,गुजरात के पाटन जिला निवासी व्यापारी अजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है,लूट कितने की हुई है तहरीर में व्यापारी ने बाद में बताने की बात लिखी है,पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर चार अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

कोखराज थाना क्षेत्र में कार सवार व्यापारी का अपहरण कर लूट मामले में प्रयागराज जोन एडीजी प्रेम प्रकाश ने मीडिया को बताया था की कार चालक को अगवा कर लूट हुई है,लेकिन पुलिस ने मुकदमा केवल लूट का लिखा,अपहरण का मुकदमा लिखा ही नहीं गया,लूट का लगभग 25 लाख बरामद भी बताया गया लेकिन उसका भी कही जिक्र नहीं है।

व्यापारी के साथ हुई इतनी बड़ी लूट की घटना में कही न कही बड़ा झोल है,जिसके चलते न तो लूट की रकम दिखाई जा रही है और न ही कार चालक के अपहरण की बात तहरीर में है,इतनी बड़ी लूट की घटना के बावजूद पुलिस ने कही भी किसी भी प्रकार की राशि नही दर्शाई है।जिससे मामला बहुत बड़ा लग रहा है,बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor