कौशाम्बी,
स्कूल जा रहे बच्चो को अगवा करने का प्रयास,दहशत में स्कूल के बच्चे और अभिभावक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूल जा रहे स्कूली छात्र और छात्राओं को अगवा करने का प्रयास किया गया। गांव के बाहर निर्जन स्थान पर बाइक सवार ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से बच्चे सहमे हुए हैं। अभिभावक भी परेशान हैं।घटना की शिकायत पुलिस से की गई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुरवारी प्राइमरी स्कूल में 183 तो उच्च प्राथमिक विद्यालय में 169 विद्यार्थियों ने दाखिला ले रखा है। यहां काफी दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं। मंगलवार की सुबह कैथीपर गांव के बच्चे पैदल ही स्कूल जा रहे थे। कैथीपर गांव के समीप निर्जन स्थान पर एक बाइक सवार ने छठवीं के छात्र अंशू को जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। अंशू बाइक सवार बदमाश को दांत काटकर भाग निकला। इसके बाद बाइक सवार ने छठवीं की छात्रा सावित्री और सुमन को बाइक पर बैठाने की कोशिश की। बाइक सवार की हरकतों से सहमकर बच्चे रोने लगे। तभी कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आते देख आरोपित फरार हो गया।
ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे पकड़ने का भी प्रयास किया , लेकिन वह भाग निकला।घटना के बाद डरे सहमे बच्चे घर चले गए। उन्होंने परिजनों को जानकारी दी तो वह अवाक रह गए। खबर फैलते ही दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीण पहले अपने बच्चों को लेकर स्कूल गए। वहां शिक्षकों को प्रकरण की जानकारी दी। इसके बाद अफजलपुरवारी पुलिस चौकी गए। चौकी प्रभारी शिवचरन राम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।