कौशाम्बी,
क्या हुआ जब प्रेमिका ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर की अपने प्रेमी की हत्या,प्रेमिका दो प्रेमी युवकों सहित अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन दिन पहले कौशाम्बी फतेहपुर बॉर्डर पर कड़ा धाम कोतवाली के औरेनी गांव निवासी युवक की हत्या कर शव को फेंकने के मामले का सैनी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है,मृतक युवक अमर सिंह की प्रेम प्रसंग के चलते हत्य की गई थी,पुलिस ने हत्या से संबंधित कड़ी दर कड़ी को जोड़ते हुए प्रेमिका और युवती के दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र में कौशाम्बी और फतेहपुर के बार्डर पर कनवार गांव के पास तीन दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी,पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक अमर सिंह की जिस युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था उस युवती का एक युवक के साथ पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था, युवती के उकसाने पर उसके प्रेमी विपिन ने अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर अमर सिंह की हत्या की साजिश रची।
तीनो ने साजिस के तहत अमर सिंह को मौत के घाट उतार दिया, और उसे दुर्घटना का रूप दे दिया,पुलिस ने जांच के दौरान तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर घटना का सनसनीखेज खुलासा कर दिया।एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया ।सैनी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।