कौशाम्बी,
गौवंश का अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी,
यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले में गोकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है,आए दिन गोतस्करी और गोकशी के लिए बागो में रखे गए गोवंश पकड़े जा है लेकिन इसके बावजूद गोकशी नही रुक पा रही है।
ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मसीपुर गांव का है जहा बुधवार की शाम एक बाग में बोरी में भरा हुआ मांस और गोवंश के चार पैर मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने विहिप नेता सतीश तिवारी को फोन से इसकी सूचना दी,विहिप नेता की सूचना पर कोखराज थाना, भरवारी चौकी व सिंघिया चौकी की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँची और मांस और अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा और जांच में जुट गई।
गोकशी की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों में इस दौरान आक्रोश रहा। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर गौवंश के मांस को कब्जे में लेते हुए मांस का सैम्पल लैब भेजा।इस मामले में इंस्पेक्टर कोखराज तेज बहादुर सिंह का कहना है कि मांस किस जानवर का है यह बताना मुश्किल है। फिलहाल मांस का सैम्पल लेकर प्रयोगशाला भेज दिया गया है। इस कृत्य को करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।