कौशाम्बी,
कौशाम्बी में रिश्ते का हुआ कत्ल,भाई ने भाई का किया कत्ल,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना घटित हुई है जहा घर के बाहर कुर्सी पर बैठे युवक को उसके सौतेले भाई ने ही कुल्हाड़ी से काटकर कत्ल कर दिया।घटना की सूचना पर घटनास्थल पर भीड़ जुट गई,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।
घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के अनेठा गांव की है जहा फैयाज नाम के युवक को उसके सौतेले भाई ने ही कत्ल कर दिया,सौतेले भाई ने कुर्सी पर बैठे हुए अपने भाई को कुल्हाड़ी से कत्ल कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी की और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू की और कातिल की तलाश शुरू कर दी है। मृतक का नाम फैयाज अहमद बताया गया।
घटना कौशांबी में मोहब्बतपुर पइंसा इलाके के अनेठा गांव की है।गांव के आरिफ हसन की तीन बीवियां हैं। बताया गया कि सुबह एक बीवी सायरा बेगम का पुत्र आमिर अपने सौतेले भाई 35 वर्षीय फैयाज अहमद खान के पास बैठकर बात कर रहा था। तभी अचानक आमिर ने तैश में आकर कुल्हाड़ी उठाई और फैयाज के सिर पर प्रहार कर दिया। कई वार करने के बाद वह मौके से भाग गया। फैयाज की मौत हो गई। चीख-पुकार मची तो मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। परिवार के लोगों ने आऱोपित शख्स को मनोरोगी बताया है।