कौशाम्बी,
जिला जेल में बंदी के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद,डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश,
यूपी के कौशाम्बी जिला जेल में रेप के आरोप में बंद बंदी ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले को डीएम सुजीत कुमार ने गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेटी जांच बैठा दी है।
करारी थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव का पिंटू पुत्र रामकंवारे रेप के मामले में जिला जेल ने बंद था।उसका मुकदमा इस समय ट्रायल पर चल रहा था। पिंटू मानसिक तनाव में था। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह बैरक नंबर दो से निकला और कैंटीन के पीछे पहुंचा। वह गमछा लेकर बाहर आया था। घूमते-घूमते उसने नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली।
जिला जेल के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। एक-एक कोने पर सीसीटीवी की निगाह रहती है। कैमरा भी इतनी हाई क्वालिटी का है कि सीसीटीवी से कुछ भी छिप नहीं सकता। ऐसे में बंदी ने फांसी कैसे लगा ली और जेल प्रशासन की निगाह क्यों नहीं पड़ी? यह सवाल अब उनके लिए मुसीबत बन गया है। अधिकारियों ने भी इस लापरवाही को गंभीरता से लिया है। डीएम सुजीत कुमार ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच बैठा दी है। जांच के बाद संबंधितों पर कार्रवाई की गाज भी गिर सकती है।