कौशाम्बी,
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला मरीज की मौत, CMO के आदेश पर क्लीनिक सील,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में झोलाछाप डाक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने से महिला की मौत हो गई,मृतका के परिजनों ने सीएमओ सहित अधिकारियों से इसकी शिकायत की,सीएमओ के आदेश पर झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक सील कर दिया गया।वही अधिकारियों की कार्यवाई से पहले ही डाक्टर फरार हो गया।
मामला चायल तहसील क्षेत्र के मुरादपुर फतेहपुर सहावपुर की है जहा के क्लीनिक में एक महिला कुछ दिनों पहले ईलाज के लिए गई थी, जहां ईलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी तभी परिवार वालों ने महिला को एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए ले कर गए जहां ईलाज के दौरान उसकी अस्पताल में ही मौत हो गईं।
परिवार वालों ने इसकी शिक़ायत सीएमओ सहित उच्च अधिकारियों से की।सीएमओ ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील करने का निर्देश दिया जिसके बाद चायल सीएचसी अधीक्षक मुक्तेश द्विवेदी ने एसडीएम चायल से प्रशासन की मांग करते हुए एक टीम गठित की और चायल सीएससी अधीक्षक ने अपने टीम के साथ व पुलिस बल के साथ मिलकर झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचकर उसके क्लीनिक पर ताला लगा कर क्लीनिक को सील किया।