गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार,मचा हड़कंप 

कौशाम्बी,

गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार,मचा हड़कंप ,

यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायालय में गैंगेस्टर के मामले में पेशी पर जेल से लाया गया सज़ायाफ्ता कैदी अदालत से फरार हो गया है। मामले की जानकारी तब हुई जब जेल में एक कैदी की संख्या कम मिली। खोजबीन के बाद पता चला कि अदालत परिसर से फरार होने वाला कैदी हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था।

कैदी संतोष भारती को जेल से न्यायालय में गैंगस्टर के मामले में पेशी पर लाया गया था।न्यायालय से कैदी के भाग जाने के मामले में एसपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने का आदेश जारी किया है। गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी ने नेतृत्व में  पुलिस की दो टीम गठित की गई है।

पिपरी थाना गांजा गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बुदुल की हत्या अगस्त 2016 को गांव के संतोष भारती पुत्र गंगा प्रसाद, जीतेन्द्र भारती पुत्र बरखण्डी लाल, गुड्डू पुत्र तीरथ भारती ने मिलकर कर दी थी। बुदुल हत्या कांड में सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने तीनों मुल्जिम को आजीवन कारावास की सजा 2 साल पहले सुनाई थी। जिसके बाद से मुल्जिम जेल में अपनी अपनी सजा काट रहे हैं।

पिपरी पुलिस ने संतोष भारती के अपराध की प्रकृति को देखते हुए उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। शुक्रवार को संतोष भारती पुत्र गंगा प्रसाद की गैंगस्टर मामले में पेशी जिला अदालत में थी। जिसके चलते जेल से संतोष भारती को पुलिस कस्टडी में अदालत लाया गया। पेशी के बाद संतोष अदालत परिसर से अचानक सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी की नजर से बचकर गायब हो गया।

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया, मुल्जिम संतोष भारती पिपरी थाना क्षेत्र के बुदुल हत्याकांड में सजा काट रहा था। गैंगस्टर के मामले में पेशी पर अदालत लाया गया था। जो सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई है। फरार मुल्जिम और सुरक्षा कर्मी के विरुद्ध सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor