शटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

शटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में बीती रात चोर शटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए ,सुबह शटर खुला देखकर ग्रामीणों ने दुकानदार को दी। सूचना मिलते ही मौके पर दुकान मालिक पहुंचा और चोरी की घटना देखकर वह सन्न रह गया, मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस  घटना की जांच में जुट गई ।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया पश्चिम गांव की है जहा अनुभव मौर्या ने स्टूडियो और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी है ,प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात्रि वह दुकान बंद करके घर चले गए, आधी रात को दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घर घुसे चोरों ने लगभग एक लाख रुपये के कीमती सामान दो बैटरी,इन्वाइटर ,लेजर,प्रिंटर,फोटो प्रिंटर,चार एलबम करिजमा,पॉच पेनड्राइव,व 1500 रुपये नगद की चोरी कर मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वह रोड की तरफ निकले तो आधा शटर खुला था, शटर खुला होने पर ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, उन्होंने दुकान मालिक को मामले की सूचना दी, वह तुरन्त अपनी दुकान में पहुँचे तो देखा कि दुकान से लाखों रुपए का सामान गायब है। घटना की जानकारी थाना कोखराज को दी गयी ,मौके पर पुलिस पहुँची पुलिस जांच में जुट गई।

वही कुछ महीने पूर्व बगल में गैस एजेंसी के बगल की दो  दुकानों में चोरी हुई थी,जिसमे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे इंजीनियर योगेश मौर्य के मीडिया प्रभारी सुनील साहू की दुकान में भी चोरी हुई थी,लेकिन अभी तक उनकी न तो एफआईआर दर्ज हुई है और न ही कोई कार्यवाई की गई।जिसको लेकर वहा के लोगो में पुलिस के प्रति आक्रोश है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor