अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों मैं नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा

उत्तर प्रदेश,

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों मैं नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

यूपी के गोंडा जनपद में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत एसपी गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद में अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।जिसमे जनपदीय साइबर/सर्विलांस सेल व कोतवाली नगर पुलिस ने नशीली गोलियों के अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को साइबर टीम ने गोण्डा लखनऊ रोड स्थित महिन्द्रा एजेन्सी के पास हुण्डई वरना कार से अब्दुल हादी, अब्दुल बारी, विशाल श्रीवास्तव को नशीली गोलियों का लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करते गिरफ्तार किया है।

जिसमें अब्दुल हादी के पास से नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ ,जिसे वह बतौर सैम्पल अपने पास रखकर उनकी फोटो अपने ग्राहकों को भेजता था।अब्दुल हादी के पकड़े जाने से नशीली गोलियों के अन्तर्राष्ट्रीय साइबर रैकेट के सदस्यों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor