वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक ने ट्रैफिक दरोगा को कुचला,कुछ दूर तक दरोगा को घसीटता ले गया कार सवार,दरोगा गंभीर घायल

गुरुग्राम,

वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक ने ट्रैफिक दरोगा को कुचला,कुछ दूर तक दरोगा को घसीटता ले गया कार सवार,दरोगा गंभीर घायल,

नई दिल्ली से सटे गुरुग्राम इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा को एक कार चालक ने कुचल दिया यही नहीं चालक ट्रैफिक दरोगा को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए भी ले गया,हादसे में दरोगा गंभीर घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक दरोगा ने जांच के लिए कार चालक को रोका ,रुकने के बजाय कार चालक ने दरोगा पर गाड़ी चढ़ा दी और उसे 50 मीटर तक घसीटा,दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका एक पैर टूट गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रैफिक दरोगा हरप्रीत होमगार्ड और एक सिपाही के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।तभी काली फिल्म वाली एक कार को रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय, कार चालक तेजी से भागा और हरप्रीत को करीब 50 मीटर तक घसीटा।दरोगा के गिरने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 53 थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सेक्टर 53 पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा कि हमने सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की है और पंजीकरण संख्या के माध्यम से उसके मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor