कौशाम्बी,
घर पर अकेली पाकर दूधवाले ने किया किशोरी के साथ दुष्कर्म,ग्रामीणों को धमकी देते हुए हुआ फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर पर रही अकेली किशोरी से दूध वाले ने दुष्कर्म किया है। शिकायत पर आरोपी ने समझौते का दबाव बनाया,बात नहीं बनी तो दूधवाले ने पीड़ित परिजनों से मारपीट भीं की।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के यहां करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव निवासी दीपकरन दूध देने आता था। आरोप है कि गुरुवार को किशोरी घर में अकेले थी। दीपकरन दूध लेकर पहुंचा और किशोरी को अकेला देखकर वह घर के अंदर घुस गया।उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की,किशोरी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी जैसे ही बाहर निकला तो ग्रामीणों ने घेर लिया,परिजनों ने नाराजगी जताई तो दीपकरन ने उनसे भी अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की,शिकायत के बावजूद कार्यवाई नही होने पर एसपी कार्यालय में गुहार लगाई। एएसपी समर बहादुर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया तो कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।