भरवारी में मेला के दौरान हुआ विवाद,विवाद के दौरान गर्म तेल की कढ़ाई पलटी,कई झुलसे

कौशाम्बी,

भरवारी में मेला के दौरान हुआ विवाद,विवाद के दौरान गर्म तेल की कढ़ाई पलटी,कई झुलसे,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में शुक्रवार को दशहरा मेला में किसी बात को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया,विवाद के दौरान चाय नाश्ता की दुकान में लोग घुसने लगे तो भगदड़ मच गई।भगदड़ के दौरान जलेबी बनाने वाली कढ़ाई भरा हुआ गर्म तेल पलट गया,जिसमे दुकानदार,उसकी बेटी और एक अन्य युवक झुलस गए,जिसमे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे प्रयागराज में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार का रहने वाला अशोक स्टेट बैंक के बगल में चाय नाश्ता की दुकान खोल रखा है,कस्बे के नया बाजार का शुक्रवार को मेला था,मेले के दौरान रात में लगभग दो बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया,जिसमे गर्म तेल की कढ़ाई पलट गई जिसमे दुकानदार अशोक,उसकी बेटी झुलस गए वही एक अन्य युवक शरद गंभीर झुलस गया।शरद की हालत नाजुक होने के चलते उसे प्रयागराज रेफर किया गया है जहा उसका इलाज चल रहे है।

घटना के बाद सुबह अशोक ने एसपी को बेटी और पत्नी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।वही अशोक ने भरवारी चौकी प्रभारी पर भी बेटे और पत्नी को मारने पीटने और भगाने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है।इस मामले में चौकी प्रभारी शिवाकांत चौरसिया ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,जिसमे गर्म तेल की कढ़ाई पलट गई जिसमे शरद गंभीर झुलस गया है,उसमे अशोक और उसकी बेटी भी झुलसी है,छेड़खानी और पुलिस चौकी में मारपीट और भगाने की बात गलत है,जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor