कौशाम्बी,
रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 20 हजार के इनामिया बदमाश को एक अन्य के साथ पुलिस ने किया अरेस्ट,रुपए,बाइक और अवैध तमंचा,कारतूस बरामद
यूपी के कौशाम्बी जिले में भोले भाले लोगो को रुपया दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 20 हजार के इनामिया बदमाश को उसके एक अन्य साथी के साथ कड़ा धाम थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से अवैध तमंचा,कारतूस,एक बाइक और 84,950 रुपए भी बरामद किया है।दोनो शातिरो को पुलिस ने लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दशरथ सोनी और धीरज उर्फ अनुज सोनकर भोले भाले लोगो को रुपया दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे,यह लोग पहले किसी का दो हजार लेकर उसे चार हजार दे देते थे,फिर उसको लालच देकर पचास हजार मंगवाते थे और चकमा देकर भाग जाते थे।उन्होंने बताया की इसमें से दशरथ पर 20 हजार का इनाम घोषित है,दशरथ सोनी पर पुलिस पर फायर करने का मामला दर्ज है।कड़ा धाम थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दोनो को अरेस्ट किया है।