ट्यूबवेल की टंकी से पानी पीने पर दलित बच्चे की पिटाई, बचाने पहुंची मां को भी जमकर पीटा

कौशाम्बी,

ट्यूबवेल की टंकी से पानी पीने पर दलित बच्चे की पिटाई, बचाने पहुंची मां को भी जमकर पीटा,

यूपी के कौशांबी जिले में छुआछूत को लेकर दलित बच्चे और उसकी मां की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्यूबवेल की टंकी से पानी पीने पर दलित बच्चे और उसकी मां की जमकर पिटाई की गई है। जब मामले की शिकायत लेकर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भला बुरा कहकर भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस मामले में पुलिस अफसरों की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान भी सामने नही आया है। घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के मवई कनैली गांव की है।

पीड़ित जनक प्रसाद ने बताया कि 8 नवंबर को वह खेत में था। जब उसकी पत्नी जानकी देवी और बेटा विजय प्रकाश को प्यास लगी तो वह गांव के सूरज सिंह पटेल के ट्यूबवेल पर पानी पीने गए। नलकूप की टंकी से पानी पीने के बाद बेटा वहीं पड़ी चारपाई पर बैठ गया। जिसके बाद सूरज सिंह पटेल उसके बेटे पर छुआछूत का आरोप लगाकर मारने पीटने लगे। जब मेरी पत्नी ने बेटे का बचाव किया तो उसे भी जमकर पीटा। मेरी पत्नी उनके पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाती रही और माफ करने की गुहार लगाती रही, पर उसने एक न सुनी। इसके बाद सूरज सिंह पटेल के अन्य दो भाई भी मौके पर आ गए और कुल्हाड़ी से मेरे पत्नी पर हमला कर दिया। मेरी पत्नी ने बचाव किया तो कुल्हाड़ी हाँथ में लग गई। आस-पास के लोगो के बचाव के बाद मेरी पत्नी बच्चो को लेकर मेरे पास आई और पूरी बात मुझसे बताई।

जिसके बाद मैं मामले की तहरीर लेकर पुलिस चौकी गया। पुलिस वालों ने मुझे भला बुरा कहकर भगा दिया। फिर मैं सराय अकिल थाने गया, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नही हुई। अब मैंने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं घटना के बावत पुलिस अधिकारियों की तरफ से आधिकारिक तौर पर को बयान अभी नही आया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor