कौशाम्बी जिला पंचायत में 20 करोड़ का घोटाला,ऑडिट टीम ने शासन को भेजी रिपोर्ट,AMA ने कहा नही हुआ घोटाला

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिला पंचायत में 20 करोड़ का घोटाला,ऑडिट टीम ने शासन को भेजी रिपोर्ट,AMA ने कहा नही हुआ घोटाला,

यूपी के कौशांबी जिले में सरकारी धन के गबन का बड़ा मामला सामने आया है। कौशांबी जिला पंचायत की ऑडिट रिपोर्ट में 20 करोड़ के घोटाले का सामने आया है। ऑडिट टीम ने अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है।

भ्रष्टाचार का यह बड़ा मामला कौशांबी जिला पंचायत का है। ऑडिट टीम की रिपोर्ट के मुताबिक जिला पंचायत के अधिकारियों ने पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा धांधली की है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ 72 लाख, 39 हजार रुपये का अनियमित भुगतान किया है। इसी तरह वर्ष 2019-20 में 8 करोड़ 4 लाख रुपये का अनियमित भुगतान किया गया है। जबकि वर्ष 2018-19 में 1 करोड़ 14 लाख 56 हजार रुपये और वर्ष 2017-18 में 58 लाख 80 हजार रुपये का अनियमित भुगतान किया गया है। अफसरों ने बिना काम कराए ही करोड़ो का भुगतान किया था। ऑडिट टीम ने इसकी जांच की तो सारी सच्चाई खुलकर सामने आ गई। अफसर ऑडिट टीम को कराए गए कार्यो का ब्योरा ही नहीं दे पाए है।

ऑडिट टीम ने तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र कुमार मालवीय, अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, अपर मुख्य अधिकारी एलएन खरे, लेखाकार रामभजन द्विवेदी, आशीष कुशवाहा, कर अधिकारी आदित्य कुमार कुशवाहा को जिम्मेदार ठहराते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी है। जिला पंचायत में 20 करोड़ के गबन के मामले में अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया ऑडिट टीम ने वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-21 तक 20 करोड़ के गबन की रिपोर्ट लगाई है। जबकि विभाग द्वारा सरकारी धन का गबन नही किया गया है। ऑडिट में आपत्ति जताई गई है। जिसका सही जवाब साक्ष्यों के साथ सक्षम अधिकारी को भेजी जाएगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor