कौशाम्बी,
रेलवे पुलिस ने रेलवे का समान चोरी करने वाले तीन चोरों और कबाड़ व्यापारी को किया अरेस्ट,चोरी का माल बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रेलवे पुलिस ने रेलवे का समान चोरी कर ले जा रहे दो चोरों को अरेस्ट किया है,रेलवे पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर पूर्व में चोरी किए गए समान को कबाड़ की दुकान से बरामद भी किया है,रेलवे पुलिस ने कबाड़ व्यापारी सहित चार लोगो को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी भरवारी सुरेंद्र पासवान ने पुलिस बल के साथ सुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो चोरों को रेलवे का समान चोरी कर ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।जिनकी निशानदेही पर पूर्व में की गई चोरी तथा बेचे गए रेलवे के समान को देवीगंज कड़ाधाम स्थित कबाड़ की दुकान से चोरी हुआ पूरा माल बरामद किया है।
रेलवे पुलिस ने कबाड़ व्यापारी सुरेश प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राजाराम अग्रहरि निवासी ग्राम सौरव आई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम , नूर खान पुत्र चुन्नू खान निवासी ग्राम सयारा थाना सैनी,ज्ञानचंद पुत्र घनश्याम सरोज और
विनोद प्रजापति पुत्र परमेश्वर प्रजापति को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।








