कौशाम्बी,
अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी के ऊपर लोहे के सिलबट्टे से किया हमला,हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के जिला मुख्यालय मंझनपुर में अवैध संबंध की शक में पति ने अपनी पत्नी के सिर पर लोहे के सिलबट्टे से प्रहार कर दिया,जिसमे महिला गंभीर घायल हो गई,पड़ोसियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है।
घटना मंझनपुर कोतवाली के पास की है। जहाँ मंझनपुर थाना क्षेत्र के फ़ैज़ीपुर गांव के रहने वाले मोबीन अहमद अपनी पत्नी आशिया बानो और दो बच्चों के साथ मंझनपुर कोतवाली के पास रहते है। शनिवार को मोबीन अहमद ने अवैध सम्बन्ध के शक पर अपनी पत्नी आशिया बानो के ऊपर लोहे की सिलबट्टे से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। माँ को घायल अवस्था मे देख कर बच्चे चिल्लाने लगे। बच्चों के चिलाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पड़ोसियों की सूचना पर पहुँची मंझनपुर पुलिस ने घायल आशिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ डॉक्टर ने हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया है। महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। वही पुलिस ने आरोपी पति मोबीन अहमद को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि एक महिला के ऊपर उसके पति ने पत्थर से हमला कर दिया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगई है। महिला को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर इस पूरे मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है।