उत्तर प्रदेश,
असलहे के बल पर बदमाशो ने किया इंटर की छात्रा का अपहरण,एक बहन बचकर भागी,
यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नलकूप से घर लौटते समय बीच रास्ते में बदमाशों ने दो सगी बहनों का असलहे के बल पर अपहरण कर लिया।इस दौरान एक बहन किसी तरह बदमाशो के चंगुल से भाग निकली।दूसरी बहन ने घर पहुचकर परिजनों को सूचना दी,परिजनो की सूचना पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है,स्कूली छात्रा के अपहरण की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी संतराम प्रजापति की दो बेटियां सुलोचना और निशा बीती रात अपने नलकूप से घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में दो लोगों ने असलहा दिखाकर निशा को अगवा कर लिया। सुलोचना किसी तरह जान बचाकर भाग निकली, उसने घर पर घटना की जानकारी दी। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बेटी की खोजबीन कराई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।परिजनो की सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।