प्रतापगढ़,
प्लांट की रखवाली कर रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में प्लांट की रखवाली कर रहे रहे 65 वर्षीय चौकीदार की गोलीमार कर हत्या से सनसनी मच गई, रात में डयूटी के दौरान अज्ञात हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
घटना कुंडा कोतवाली के माझिलगांव की हैं जहा सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब लोक निर्माण विभाग के कांट्रेक्टर के सड़क बनाने वाले प्लांट के पैसठ वर्षीय चौकीदार हरिश्चन्द्र मिश्र की बीती रात उस समय हत्या कर दी गई जब वह प्लांट की रखवाली कर रहे थे, सुबह उनका शव प्लांट के बाहर दुकान के तख्त पर रक्तरंजित पाया गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना मृतक के घरवालों के साथ ही पुलिस को भी दी, हत्या की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुचे परिजनों में कोहराम मच गया तो वही सूचना के बाद मौके पर पहुची और मौका मुआयना करने में जुट गई,एल।
बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह मे असलहे की नाल को डालकर गोली मारी गई थी और मौके से स्थानीय पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है, इलाकाई पुलिस ने घटना की बाबत आलाधिकारियों को भी अवगत कराया ,जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र भी मौके पर पहुच गए और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक हरिश्चन्द्र मिश्र जल निगम से रिटायर हो गए थे और जीवन यापन के लिए उक्त प्लांट में चौकीदार की नौकरी करने लगे थे, अभी तक किसी भी तरह की कोई दुश्मनी की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या की घटना प्रतीत हो रही है, मुह पर चोट नजर आ रही है, पोस्टमार्टम के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अन्य विधिक कार्यवाई की जाएगी।








