परिषदीय स्कूल में हेडमास्टर ने कक्षा 5 के छात्र से साफ कराया स्कूल का शौचालय,बीएसए ने दिए जांच के आदेश

कौशाम्बी,

परिषदीय स्कूल में हेडमास्टर ने कक्षा 5 के छात्र से साफ कराया स्कूल का शौचालय,बीएसए ने दिए जांच के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में परिषदीय स्कूल में कक्षा 5 के छात्र से स्कूल का टायलेट सफा कराने का मामला सामने आया है ,स्कूल के छात्र से स्कूल का टायलेट साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसके बाद बीएसए ने जांच टीम गठित कर दी है और जांच के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

कौशाम्बी जिले के कड़ा ब्लॉक के साढ़ो प्राइमरी स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र से हेडमास्टर ने टॉयलेट साफ कराया। इसकी जानकारी होने पर प्रधान प्रतिनिधि ग्रामीणों संग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद हेडमास्टर ने माफी मांग ली है।

साढ़ो गांव का किशोर प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। उसने बताया कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल गया था। दोपहर को हेडमास्टर ने बुलाया और स्कूल का टॉयलेट साफ कराया। उल्टी करते हुए छात्र ने पैर से टॉयलेट साफ किया। इसकी जानकारी होते ही प्रधान प्रतिनिधि अंकित मिश्रा ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

प्रधान प्रतिनिधि की हेडमास्टर से नोंकझोंक भी हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हंगामा बढ़ते देख हेडमास्टर ने माफी मांगी, तब जाकर लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ।वही मामले में बीएसए ने जांच टीम गठित कर दी है,बीएसए ने कहा है कि जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor