कौशाम्बी,
बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,6 बाइक चोरो को चोरी की 5 बाइक के साथ किया गिरफ्तार,
यूपी के कौशाम्बी जिले की सरायअकिल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने क्षेत्र में होने वाली बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए गिरोह के आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर सरायअकिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के बकोड़ा पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाइकों में सवार 6 संदिग्ध दिख रहे लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की, पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्त बाइक गिरोह के चोर निकले ,पुलिस ने जब सभी के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की 5 बाइक, एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
चोरों ने थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल किया, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर न्यायालय भेजा। एएसपी समर बहादुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की पूरी जानकारी दी।