पुष्पा फिल्म से निकाला आइडिया और शुरू कर दी चंदन की लकड़ी की तस्करी,एसटीएफ ने सात तस्कर को 5 कुंतल चंदन के साथ किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश,

पुष्पा फिल्म से निकाला आइडिया और शुरू कर दी चंदन की लकड़ी की तस्करी,एसटीएफ ने सात तस्कर को 5 कुंतल चंदन के साथ किया अरेस्ट,

साउथ की सुपरहिट मूवी ‘पुष्पा’ को देखकर कुछ लोगों के मन में जल्दी मालामाल होने का आइडिया आया,जिसके बाद उन्होंने एक गिरोह बनाकर आंध्र प्रदेश से चंदन की लकड़ी की तस्करी ही शुरू कर दी। जिसे बेचने के लिए उन्होंने मथुरा-वृंदावन के मंदिरों और आस-पास के क्षेत्र को चुना और चंदन की लकड़ी बेचने पहुंच गए।जिसकी भनक वन विभाग के कर्मचारियों को लग गई,वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी,जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना एसटीएफ को दे दी।

यूपी एसटीएफ और वन विभाग के साथ मिलकर मथुरा पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी के साथ सात तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके पास से पांच कुंतल से अधिक लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है। बाजार में इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।कार्रवाई के दौरान गिरोह के 4 तस्कर पुलिस की पकड़ से भाग निकले, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है।

थाना हाईवे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवर्धन रोड पर कुछ लोग तस्करी कर लाई गई चंदन की लकड़ी की खेप को उतारने वाले हैं। सूचना मिलते पुलिस टीमों साथ मिलकर गोवर्धन रोड पर छापा मारा। मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों की गाड़ी इनोवा और होंडा सिटी को चेक किया तो उसमें लाल चंदन की लकड़ी मिली। टीम ने जब पकड़े गए लोगों से लकड़ी के बारे में पूछताछ तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने थाने लाकर जब लकड़ी का वजन कराया तो वह 563 किलो निकली। चंदन तस्करों से बरामद की गई 563 किलो लकड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं। पकड़े गए तस्कर लकड़ी को गोवर्धन रोड पर गुलमोहर सोसायटी के पास सुनसान इलाके में उतारने वाले थे।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि चंदन तस्करी का आइडिया उनको पुष्पा मूवी देखकर आया। इस काम में अधिक मुनाफा दिख रहा था। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश में संपर्क बनाए और वहां से चंदन की तस्करी कर मथुरा लाते थे। यहां तस्कर मथुरा, वृंदावन सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर इसे बेच देते थे। मथुरा पुलिस ने चंदन तस्करी के आरोप में दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह,अजीत कुमार यादव, सुमित , जितेंद्र उर्फ जीतू, चंद्रप्रताप, सुमित दास, रंजीत को गिरफ्तार किया है। वहीं 4 आरोपी मौके से फरार हो गए। फरार होने वालों में कान्हा, स्वर्ण सिंह फौजी, राणा और सतीश शर्मा शामिल है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor