कौशाम्बी,
IEPR जांच एजेंसी के अधिकारियों ने भरवारी में पुलिस के साथ मारा छापा,लाखो का नकली मोबिल आयल,पार्ट्स बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में नकली मोबिल आयल बिक्री और स्टॉक की सूचना पर IEPR जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापा मारा है,जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ छापा मारकर कई कार्टून नकली मोबिल आयल बरामद किया है।कंपनी के अधिकारी कार्यवाई में जुटे हुए है।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक गोदाम पर inforcers of entellectual property rights मुंबई के इन्वेस्टिगेशन आफिसर देवेंद्र प्रताप सिंह और पीयूष श्रीवास्तव की टीम ने कोखराज पुलिस फोर्स के साथ छापा मारकर लगभग 5 लाख से ऊपर का नकली मोबिल आयल और कंपनी के पार्ट्स को बरामद किया है।
अधिकारियों ने कोखराज थाना में सभी नकली मोबिल आयल और पार्ट्स ले जाकर लिखापढ़ी कर सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने जांच एजेंसी के अधिकारियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








