चायल तहसील में तैनात महिला चकबंदी लेखपाल का पैतृक गांव में मिला रक्तरंजित शव,हत्या की आशंका,तहसील में शोक की लहर

कौशाम्बी,

चायल तहसील में तैनात महिला चकबंदी लेखपाल का पैतृक गांव में मिला रक्तरंजित शव,हत्या की आशंका,तहसील में शोक की लहर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल तहसील में तैनात महिला चकबंदी लेखपाल का उनके पैतृक गांव में रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी मच गई,महिला लेखपाल की हत्या की आशंका जताई जा रही है।महिला लेखपाल की मौत से चायल तहसील के अधिवक्ताओं एवम कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई,सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

चायल तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल किरण रूपौलिया अपने मृतक पति कृष्ण कुमार रूपौलिया के स्थान पर चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात थी। वह अपने परिवार एक बेटी व एक बेटा के साथ अपने आवास कलिंदीपुरम राजरूपपुर प्रयागराज में रहती थी। तहसील वही से आया जाया करती थी। बीते शनिवार को वह जब आफिस से घर नही पहुची तो घर वालो ने खोजना शुरू कर दिया, रविवार को किरण की लाश उनके पैतृक गाँव रुपौलिया छीबों राजापुर चित्रकूट में सड़क किनारे मिलने से शनशनी फैल गई।उनकी बेटी को जब इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस से हुई तो मौके पर पहुचकर उसने शव की शिनाख्त की।इसी परिपेक्ष में जब यह सूचना चायल तहसील में लोगो को पता चली तो पूरा आफिस शोक में डूब गया और 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर चायल चकबंदी सी ओ मिथलेश कुमार मिश्र,एसीओ मनीष कुमार दुबे,अफजाल अहमद व समस्त लेखपाल व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor