फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी को घायल कर बदमाशों ने की लूट,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी को घायल कर बदमाशों ने की लूट,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के असवां मोड़ के पास बुधवार की देर रात एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी को बदमाशों ने रोककर मार पीट की फिर उसके बैग में रखा बीस हजार रूपये लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी पर भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

घटना कोखराज थान क्षेत्र असवां मोड़ के पास की है जहां बाइक सवार बदामशों ने एक बाइक एजेन्सी में फाइनेंस का काम देख रहे कर्मचारी हमीद अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी महगांव को रोककर मारपीट की और उसे घायल कर उससे लूट की है।

पीड़ित के अनुसार वह बाइक एजेन्सी से काम निपटाकर महगांव अपने घर जा रहा था ,जैसे ही वह असवां मोड़ के पास पहुंचा तो परसरा निवासी नितिन पांडेय ने अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की और बैग में रखा बीस हजार रुपए की लूट कर ली। सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस पहुंची और घायल का इलाज कराकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

वही चौकी प्रभारी भरवारी सियाकांत चौरसिया का कहना है कि घटना मारपीट की है। लूट की बात पीड़ित के अनुसार जो बताई जा रही है वह संदिग्ध लग रही है फिलहाल पीड़ित ने नामजद तहरीर दी है।घटना की जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor