कौशाम्बी,
क्या हुआ जब पुलिस थाने मे कटी अंगुली लेकर पहुंची महिला,पुलिस हैरान,,
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक महिला ने इतना साहस दिखाया कि उसकी इस हरकत के पुलिसवाले भी कायल हो गए। दरअसल, थाने में जब महिला एक युवक की कटी हुई अंगुली लेकर पहुंची तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए कि आखिर माजरा क्या है’ जब उन्होंने पूरी बात सुनी तो वह भी हतप्रभ हो गए।
दरअसल मामला करारी थाना इलाके के म्योहर गांव के पास का है जहा की रहने वाली नीता देवी बाजार से सब्जी लेकर अपने गांव पैदल लौट रही थी। जैसे ही वह सुनसान जगह पर पहुंची तो पीछे से अज्ञात युवक उस पर झपट पड़ा और उसके जेवर छीनने का प्रयास करने लगा। जब महिला ने जोर से चिल्लाना चाहा तो उसने महिला का मुंह बंद करने का प्रयास कर लिया और छेड़खानी करने लगा।
इसी बीच जबरदस्ती करने वाले युवक की महिला ने अंगुली काट ली और शोर मचाने लगी। जब तक आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक लहूलुहान शख्स मौके से फरार हो गया। इसी छीना झपटी में महिला के चेहरे पर खरोंच व चोट लगी है।
महिला कटी उंगली लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी दास्तान सुनाई। महिला ने थाने में जो शिकायत की, उसके अनुसार सोने का लॉकेट चैन और 4 हजार रुपये छीने जाने की बात भी बताई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
जबकि इस मामले में सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में एक युवक मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था और महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास कर रहा था। महिला ने बचाव में दांतों से छेड़खानी करने वाले व्यक्ति की उंगली काट ली और थाना में लेकर गई थी। इस मामले में केस दर्ज कर मेडिकल व 164 का बयान कराए जा रहे हैं। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।








