कौशाम्बी में ऑनर किलिंग,मोबाइल पर प्रेमी से बात करने पर माता पिता ने ही की थी अपनी गर्भवती बेटी की हत्या

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में ऑनर किलिंग,मोबाइल पर प्रेमी से बात करने पर माता पिता ने ही की थी अपनी गर्भवती बेटी की हत्या,

यूपी के कौशाम्बी जिले में युवती का सड़ा गला हुआ शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया, प्रेमी से बात करने और अनैतिक संबंध के बाद गर्भवती हो जाने के चलते सामाजिक बुराई के चलते युवती के माता पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या कर दी थी,पुलिस ने युवती के हत्या के आरोपी उसके माता,पिता और  दो चाचा को हत्या के आरोप में अरेस्ट कर लिया ,एसपी ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेन शाह आलमाबाद गांव में एक युवती का सड़ा गला हुआ शव मिला था,जिसकी हत्या युवती के ही पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की थी और युवती के दो चाचा ने शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी,एसपी ने बताया कि युवती कई युवकों से मोबाइल पर बात करती थी और वह अनैतिक संबंध बनाने के बाद गर्भवती हो गई थी,जिससे लोक लाज का भय बना और युवती के पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या की और फिर पुलिया पास गुमशुदगी दर्ज कराई,उसके बाद शव को एसिड डालकर ठिकाने लगा दिया।

एसपी ने बताया कि हत्या के आरोप में मृतका निशा के पिता नरेश,माता शोभा देवी,चाचा गुलाब और रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हे जेल भेजा गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor