कौशाम्बी में इस्लाम कबूल नही करने पर महिला की हत्या, लव जिहाद का शिकार बनी महिला,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में इस्लाम कबूल नही करने पर महिला की हत्या, लव जिहाद का शिकार बनी महिला,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रेम के दिन के रूप में पहचान रखने वाले वैलेंटाइन डे दिन लव जिहाद का शिकार बनाकर एक हिंदू महिला को मौत के घाट उतार दिया गया।वही महिला के बच्चो पर नमाज पढ़ने का लगातार दबाव बनाया जाता रहा,नमाज नही पढ़ने और इस्लाम कबूल नही करने पर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई।घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से जिले में तनाव की स्थित बनी हुई है।

घटना की तहरीर देते हुए मृतका की मां श्रीमती पत्नी श्री राम सिंगार सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री चंदा सिंह पत्नी स्वर्गीय दुर्गेश सिंह ग्राम चचया थाना नगरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश की निवासी हूं। मेरी पुत्री को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मीरदहन का पुरवा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र हुसैन मेरी बेटी को अच्छा जमीन और व्यवसाय दिलाने के नाम पर कौशांबी बुला लाया था। जिसने यहां पर में उसके पैसे भी ले लिया और एक जमीन भी दिला दी।

मेरी बेटी ने बताया था कि आरिफ ने खुद को हिंदू बता कर ले आया था एक सप्ताह पूर्व मेरी बेटी ने फोन किया था कि मीरदहन के पुरवा में एक पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें एक मौलवी ने उन्हें धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम स्वीकार करने की बात कही, मेरी बेटी ने यह स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की थी। इस पंचायत में मीरदहन का पुरवा के आबिद अली, तरन्नुम बानो, तबस्सुम बानो, हुसैन, वाजिद अली, अली अहमद, महमूद खान, महबूब, कुदरत, बन्ने, नवाब लगभग 100 लोग शामिल थे। नहीं मानने पर उसको पंचायत में मारा-पीटा गया था।बीती रात्रि मेरे पास फोन आया कि आपकी बेटी मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गाय है जिसे अस्पताल ले जाया गया है। यहां आने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

वही इस मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि महिला पूर्वांचल की रहने वाली थी, यहाँ आरिफ नाम।के युवक के साथ आई थी,किस स्थिति में उसकी मौत हुई है जानकारी की जा रही है,धर्म परिवर्तन की बात विवेचना में आमने आती है तो कड़ी कार्यबाई की जायेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor