पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेना में भर्ती के नाम पर सैकड़ो लोगो से करोड़ों की ठगी,पीड़ित लोगो ने को शिकायत

उत्तर प्रदेश,

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेना में भर्ती के नाम पर सैकड़ो लोगो से करोड़ों की ठगी,पीड़ित लोगो ने को शिकायत,

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय नौसेना के एमईएस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर दर्जनों पीड़ित लोगो ने वाराणसी पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर जांच कराने और पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

युवकों से ठगी करने वाला सरगना मणिभूषण पांडेय इतना शातिर है कि सेना में भर्ती की पूरी प्रक्रिया, मेडिकल कराने से लेकर, ट्रेनिंग और जांच कराने के साथ अपॉइंटमेंट लेटर तक देने का काम करता था,ताकि किसी को शक ना हो, पीड़ित लोग जब नासिक में ज्वाइन करने के लिए अप्वाइंटमेंट लेटर लेकर पहुंचे ,तब उन्हें वहां पता चला कि वह ठगी के शिकार हो चुके हैं।आर्मी में नौकरी दिलाने वाला यह सरगना इतना सक्रिय है कि उत्तर प्रदेश पंजाब बिहार समेत कई राज्यों में इसका नेटवर्क फैला हुआ है।

गाजीपुर जिले के जमानिया क्षेत्र के अवध बिहारी उपाध्याय के अनुसार उनके परिवार और रिश्तेदार से अकेले 92 लाख ₹80 हजार रुपए नौकरी के नाम पर लेकर फरार हो गया, वाराणसी पहुंचे दर्जनों पीड़ित परिवार से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी होने की बात कही जा रही है। वही पुलिस कमिश्नर की तरफ से एसआईटी टीम गठित कर जांच कराने की बात कहीं गई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor