कौशाम्बी,
नाबालिग से रोड रोलर चलवा रहा PWD ठेकेदार,सड़क निर्माण में लगा है रोड रोलर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में PWD विभाग से सड़क बनवा रहे ठेकेदार नाबालिग से सड़क निर्माण में रोडरोलर चलवा रहे है।नाबालिग लड़के से रोड रोलर चलाए जाने की बात का चालक और कर्मचारी जवाब नही दे पाए।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के चमन्धा का है जहा PWD विभाग का ठेकेदार सड़क निर्माण करा रहा है,मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ठेकेदार के मुंशी पर रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है,वही सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को एक नाबालिग लड़का चला रहा था।जिसपर अपने आपको ठेकेदार का मुंशी बताने वाला युवक सही जवाब नही दे पाया।