प्रयागराज,
संदिग्ध परिस्थितियों में भरवारी के युवक की ससुराल में मौत,पंखे के सहारे लटका मिला शव,परिजनो ने जताई हत्या की आशंका,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी के रहने वाले युवक का उसकी ससुराल प्रयागराज में पंखे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया,युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों एम कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची धूमनगंज थाना अपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
घटना प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय की है जहा भरवारी के वार्ड नंबर सात रामनगर के पतेरिया पर का सुनील सोनकर पुत्र फूलचंद्र सोनकर मुंबई में रहकर व्यापार करता था,20 फरवरी को सुनील की साली की शादी थी,जिसके लिए सुनील 16 फरवरी को मुंबई से अपने घर आया था और साली की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल गया और शादी का कार्यक्रम निपटाने के बाद वही रह रहा था।
रविवार की सुबह सुनील के परिजनों को सूचना मिली कि सुनील ने आत्महत्या कर ली है,सुनील की मौत की खबर सुनकर परिजनो के कोहराम मच गया।परिजन सुनील के ससुराल पहुंचे तो वहा का नजारा ही अलग था,सुनील का शव पंखे के सहारे लटका रहा था,लेकिन वह जमीन पर बैठने की स्थिति में लटक रहा था जिससे परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाने ले आशंका व्यक्त करते हुए ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।