भरवारी चौकी पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ दो युवकों को किया अरेस्ट,भेजा जेल

कौशाम्बी,

पुलिस ने चोरी की बाईक के साथ दो युवकों को किया अरेस्ट,भेजा जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले की कोखराज थाना की भरवारी चौकी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों छोटू पुत्र मूलचन्द्र निवासी भरवारी थाना कोखराज व अजय पुत्र हिन्देलाल निवासी सईगंज थाना कोखराज को 01 चोरी की बाईक ( UP73 B6371 हीरो होण्डा पैसन) के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनो अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जहा से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor