सगाई कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने एक को किया अरेस्ट,एक फरार 

कौशाम्बी,

सगाई कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने एक को किया अरेस्ट,एक फरार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सगाई कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो सराय अकिल थाना क्षेत्र सुर सैनी गांव का बताया जा रहा है,वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी हर्ष फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है,जबकि दूसरा व्यक्ति फरार बताया जा रहा है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के सुरसेनी गांव में ब्राह्मण परिवार के घर पर फलदान का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान मालिक द्वारा लाइसेंसी बंदूक से चारपाई पर बैठकर हर्ष फायरिंग की गई, वहीं पर भाई ने भी अपनी दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग किया। इस दौरान किसी अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो शूट कर मीडिया में वायरल कर दिया गया, मीडिया में वायरल वीडियो का एसपी द्वारा संज्ञान लेकर थाना पुलिस को जांच कार्यवाही के लिए आदेश दिया, थाना अध्यक्ष द्वारा वायरल वीडियो की जांच के अनुसार गांव में दबिश देकर मालिक को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि भाई मौके से फरार हो गया।

योगेश्वर प्रसाद द्विवेदी पुत्र महेश प्रसाद द्विवेदी के घर लड़के की परीक्षा का कार्यक्रम चल रहा था, कार्यक्रम के दौरान मालिक योगेश्वर प्रसाद द्विवेदी द्वारा लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई ,वहीं पर चारपाई में बैठे भाई कामता प्रसाद द्विवेदी ने भी दोनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग किया, फायरिंग के दौरान अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो रिकार्ड कर मीडिया में वायरल कर दिया गया, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव  थाना सराय अकिल को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

एएसपी समर बहादुर ने बताया कि हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष द्वारा सुरसेनी गांव में दबिश देकर योगेश्वर प्रसाद द्विवेदी को लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनका भाई कामता प्रसाद द्विवेदी फरार हो गया ,फरार व्यक्ति की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor