AIRTEL कंपनी के दो डिस्ट्रीब्यूटर में रूपयो के लेनदेन को लेकर सड़क पर जमकर हुई मारपीट,आधा दर्जन घायल

कौशाम्बी,

AIRTEL कंपनी के दो डिस्ट्रीब्यूटर में रूपयो के लेनदेन को लेकर सड़क पर जमकर हुई मारपीट,आधा दर्जन घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में AIRTEL कंपनी के दो डिस्ट्रीब्यूटर में रूपयो के लेनदेन को लेकर सड़क पर जमकर मारपीट हो गई,एक पक्ष ने ईंट पत्थरों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया,मारपीट में दोनो पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल।हो रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनो पक्ष के कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के रेलवे क्रासिंग के पास की है जहा राजीव केसरवानी,संजय केसरवानी और शान्तनु की दुकान है,शांतनु AIRTEL कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है,दोपहर में अचानक राहुल जायसवाल, पुन्नू जायसवाल,मुन्ना जायसवाल और नन्दू जायसवाल आए और संजय,शांतनु और राजीव को मारने पीटने लगे,दोनो पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी।

मारपीट के दौरान सड़क पर भारी भीड़ लग गई।दोनो पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग मारपीट में घायल हो गए,सूचना पर पहुचिनपुलिया ने घायलों को अस्पताल भेजा और दोनो पक्ष के कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार राजीव केसरवानी का पचास हजार रूपया राहुल जायसवाल से बाकी था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।दोनो के पास Airtel कम्पनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है। इसी को लेकर रूपये का विवाद हुआ है।राजीव कोखराज थाने में रूपया न मिलने की शिकायत करने जा रहा था। इसी बात से नाराज राहुल जायसवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर हमला बोल दिया।जिसमे दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor