कौशाम्बी,
कालेज गई छात्रा को कार सवार युवकों ने किया अपहरण,पुलिस ने 4 के खिलाफ मामला किया दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र की कॉलेज गई छात्रा को कार सवार युवकों द्वारा अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है,पीड़िता के भाई की शिकायत पर घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने दो के खिलाफ नामजद और दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा प्रयागराज जनपद के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। छात्रा के भाई ने पिपरी थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 27 अप्रैल को उसकी बहन कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी। कॉलेज की छुट्टी होने के बाद इलाके के असरावल कला गांव के रहने वाले अली अब्बास रिजवी, और मोहम्मद सैफी ने अपने दो अन्य साथी के साथ कार से कॉलेज पहुंचे। वहां से छात्रा को बहला फुसलाकर कार से अपहरण कर लिया।
देर शाम तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। सहेलियों ने छुट्टी के बाद उसे घर जाने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान छात्रा के अपहरण कर लिए जाने की जानकारी मिली। मामले में पुलिस ने असरावल कला गांव के अली अब्बास रिजवी और मोहम्मद सैफी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।








